Headlines

एसडीएम को सीएचसी के निरीक्षण में मिली खामियां दूर करने के दिये निर्देश

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व्याप्त अव्यवस्थाओं के मद्देनजर एसडीएम ने यदुवंश वर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी वार्ड में अटेंडेन्स रजिस्टर चेक किया। जिसमें डा0 मधु अग्रवाल, अनुराग कश्यप, मेडीकल ऑफीसर नियंत्रण कक्ष नेत्र चिकित्सक आर0के0 चतुर्वेदी, सफाई कर्मचारी अनूप कुमार व रामचन्द्र अनुपस्थित मिले। जिस पर उपजिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण माँगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आए मरीजों से जानकारी ली। जिस पर मरीजों ने बताया की यहाँ पर दवाइयाँ लिखी जाती हैं। उपजिलाधिकारी ने चिकित्सा प्रभारी विपिन कुमार से कहा कि जब सरकार द्वारा दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाती हैं तो फिर बाहर की दवाइयाँ क्यों लिखी जा रही हैं। दोबारा से ऐसी गलती होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वही उन्होंने गन्दगी देखकर साफ सफाई करवाने के निर्देश। वहीं महिला वार्ड मे गर्ववती प्रसूताओं से जानकारी की। वहीं चिकित्सा प्रभारी डा0 विपिन कुमार ने कहा की इससे पूर्व मे सरवर इकबाल के पास चार्ज था। तीन दिन पूर्व हमें चार्ज मिला है। बहुत जल्द सारी व्यवस्थाएं को सही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *