एडीओ समाज कल्याण का दो दिन का वेतन रोकने के निर्देश

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। एडीओ समाज कल्याण के रवैये से परेशान विकास खंड अधिकारी ने उनका दो दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
नवाबगंज विकास खंड कार्यालय पर तैनात एडीओ समाज कल्याण प्रवीण कुमार की कई विकास खंडों में तैनाती है। जिस पर उच्च अधिकारियों ने उनका दो दिन का शेड्यूल बनाकर दो दिन नवाबगंज विकास खंड कार्यालय पर बैठने को कहा है, लेकिन ऐसा ना करते हुए एडीओ समाज कल्याण प्रवीण कुमार विकास खंड कार्यालय पर आकर किसी की समस्या का निस्तारण कर तुरंत वापस चले जाते हैं। जिस पर आज भी ऐसा ही देखने को मिला की विकास खंड अधिकारी विकास खंड कार्यालय पर मौजूद थे, तभी एडीओ समाज कल्याण प्रवीण कुमार विकास खंड कार्यालय से चले गए और उपस्थिति पंजिका पर अपनी उपस्थिति भी दर्ज नहीं कि। जिस पर यह देख विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव का पर चढ़ गया और उन्होंने एडीओ समाज कल्याण को फोन लगाया, तो उन्होंने बताया कि हम किसी कार्य से जिले पर जा रहे हैं ऐसा कृत्य पाए जाने पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने एडीओ समाज कल्याण प्रवीण कुमार की 2 दिन की उपस्थिति पंजिका पर अनुपस्थित देख उन्होंने विकास खंड कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक आलोक दीक्षित को पत्र बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही तथा उनके दो दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जब इस बाबत एडीओ समाज कल्याण प्रवीण कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया की ऐसी कार्रवाई से हम पर कोई असर नहीं पडऩे वाला है और उन्होंने कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *