समृद्धि न्यूज। ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर वाले बयान को सिरे से नकार दिया है। अमेरिकी मीडिया के हवाले से कहा गया है कि ईरान ने सीज फायर के किसी भी तरह के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है। ईरान ने कहा है कि विरोधाभासी बयान ट्रंप की पूर्ण और संपूर्ण युद्ध विराम घोषणा की वैधता पर सवाल उठाते हैं। ईरान ने एक बार फिर साफ किया है कि वह जवाबी हमले और तेज करेगा।
वहीं ईरान के विदेश मंत्री ने मंगलवार को कहा कि अगर इजराइल स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे तक अपने हवाई हमले बंद कर देता है तो तेहरान भी अपने हमले बंद कर देगा। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची की टिप्पणी ईरान की ओर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ईरान और इजराइल के बीच युद्ध विराम के दावे पर पहली आधिकारिक टिप्पणी है। अराघची ने तेहरान समयानुसार सुबह 4:16 बजे सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना संदेश भेजा। अराघची ने लिखा अभी तक किसी भी युद्ध विराम या सैन्य अभियानों को रोककने पर कोई समझौता नहीं हुआ है।
ईरान ने ट्रंप के सीजफायर प्रस्ताव को मानने से किया इनकार, बोला इजराइल हमले बंद कर देता है तो ईरान भी शांत बैठेगा
