समृद्धि न्यूज। इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई रातों-रात और तेज हो गई, क्योंकि दोनों देशों ने अपने हमले जारी रखे हैं। दोनों देशों में हो रही नागरिकों की हत्या ने पूरी दुनिया के लिए चिंता पैदा कर दी कि पुराने दुश्मनों के बीच जारी सबसे बड़ी लड़ाई अब एक और व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष का कारण बन सकती है। इधर, ईरान ने सीजफायर से इनकार कर दिया है जिसके बाद इजरायल ने अपने हमले तेज कर दिए हैं। तेल अवीव में लगातार सायरन गूंज रहे हैं। ईरान ने संघर्ष विराम की वार्ता को सिरे से खारिज कर दिया है। इस मामले में मध्यस्थता करने वाले कतर और ओमान को तेहरान ने साफ कर दिया है कि इजरायली हमले का अच्छी तरह से जवाब देने के बाद ही सीजफायर पर विचार किया जाएगा। ईरान बोला जंग में अभी और खून बहेगा।

सोमवार सुबह ईरान ने दागी 100 मिसाइलें
इजराइली मीडिया ने जानकारी दी कि ईरान की ओर से इजराइल के विरुद्ध सोमवार सुबह कम से कम 100 मिसाइलों का दागी गई हैं।
इजराइल के सेंटर में गिरी ईरान की मिसाइल
ईरानी मिसाइल ने मध्य इजराइल को निशाना बनाया, इजराइल के न्यूज़ ने मध्य इजराइल के पेटाह टिकवा में एक इमारत पर सीधे हमले की रिपोर्ट की है, हमले के कारण साइट पर आग लग गई। हालांकि आउटलेट ने किसी हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं की है।