हलिया (मिर्ज़ापुर): क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव में सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित बंधी को सेवटी नदी से जोड़ने के लिए शुक्रवार को सिंचाई विभाग के अवर अभियंता रंजीत सिंह व सूरज प्रसाद वर्मा ने सर्वे का कार्य किया। सिंचाई विभाग की बंधी में नदी से जोड़ने पर ग्रामीणों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।अवर अभियंता रंजीत सिंह ने बताया कि किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मड़वा धनावल बंधी का निरीक्षण कर सर्वे किया गया है।बंधी को सेवटी नदी से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। सेवटी नदी में बीयर निर्माण और लिंक नहर निर्माण हेतु सर्वे किया जाएगा।सेवटी नदी से बंधी में सिंचाई के लिए जल भरा जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान रमेश सिंह, सुनील शुक्ल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।