Headlines

इजराइल-ईरान के बीच भीषण जंग जारी, इजराइल ने यमन मे भी किए हमले

समृद्धि न्यूज। मध्य पूर्व एक बार फिर बड़ी जंग की कगार पर खड़ा है। 13 जून की रात ईरान के खिलाफ ऑपरेशन राइजिंग लायन शुरुआत के बाद दोनों देशों में तनाव जारी है। शनिवार रात भी दोनों देशों ने एक दूसरे के ऊपर हमले किए। शनिवार रात इजराइली वायु सेना ने ईरान के दूसरे हिस्सों समेत राजधानी तेहरान पर हमला किया। इजराइल-ईरान के बीच भीषण जंग जारी, तेहरान में रक्षा मंत्रालय की इमारत और न्यूक्लियर हेडक्वार्टर ध्वस्तजिसके जवाब में ईरान ने इजराइल के ऊपर एक और मिसाइल बैराज छोड़ा। इजराइल के इस हमले में तेहरान में रक्षा मंत्रालय की इमारत, परमाणु प्रयोगशाला, न्यूक्लियर हेडक्वार्टर और दो रिफाइनरी को निशाना बनाया गया। हमले के बाद आई तस्वीरों में आग और बड़े पैमाने पर हुए नुकसान को देखा जा सकता है। जिसके बाद ईरान ने इजराइल के बंदरगाह शहर हाइफा सहित पूरे इजराइल पर मिसाइलें दागीं। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉप्र्स का कहना है कि उसने इजराइल के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया, इजराइली इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि हमलों में देश के उत्तरी हिस्सों में कम से कम तीन लोग मारे गए।

Image

इस्राइल के यमन में हमले

इस्राइल ने रविवार को यमन में भी हवाई हमले किए। हमला एक हूती नेता के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया। गौरतलब है कि इस्राइल के ईरान पर हमले के बाद हूतियों ने ईरान का समर्थन किया था और कहा था कि इस्राइल के हमले का जवाब देना ईरान का अधिकार है।

ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमले पूरे

इस्राइली सेना (आईडीएफ) ने रविवार को कहा कि उन्होंने तेहरान में परमाणु हथियार केंद्रों पर हमले पूरे कर लिए हैं। आईडीएफ ने कहा कि उन्होंने उस केंद्रों पर हमले किए। जहां से ईरान परमाणु हथियार बना सकता था। आईडीएफ ने ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को भी निशाना बनाया। ईरान ने भी इस्राइल पर हमले किए। जिसके बाद लाखों इस्राइली बंकरों में जाने को मजबूर हुए। ईरान के ताजा हमलों में इस्राइल में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 19 लोग घायल हुए हैं।

आईडीएफ ने 20 से ज्यादा ईरानी कमांडरों को मार गिराया

आईडीएफ ने 20 से ज्यादा ईरानी कमांडरों को मार गिराया है, जिनमें सशस्त्र बलों के खुफिया निदेशालय के प्रमुख और आईआरजीसी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल यूनिट के कमांडर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *