फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज कैम्पस व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन एवं शासकीय नर्सरी हथियापुर में किया गया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रमुख रूप से पोस्टर बनाकर एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डायरेक्टर डॉ0 सचिन दुबे ने संबोधित करते हुए बताया गया कि पर्यावरण बचाव हेतु पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक तथा मानव धर्म का सूचक है। अंधाधुंध लगातार हो रहे पेड़ पौधों की कटाई के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति वृक्षारोपण करे, तो हमारा पर्यावरण सदैव हरा भरा होगा। जो कि मानव समाज हेतु कल्याणकारी साबित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अत्यधिक मात्रा में वृक्षारोपण करने से ही हमारे ग्लोबल वार्मिंग में सुधार होगा। जिसके फलस्वरूप हम अनेकों प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं से बच सकते हैं। इस मौके पर शासकीय नर्सरी हथियापुर के अधिकारीगण, सामुदायिक स्वास्थ्य बरौन के स्टाफगण एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
पर्यावरण बचाव हेतु पौधे लगाना अतिआवश्यक: सचिन दुबे
