जेल में बंद पांच कैदियों ने मुंबई में 1992-93 में हुए बम धमाके के आरोपी मोहम्मद अली खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब वो नहाने के लिए जेल में बने पानी टंकी के पास नहाने पहुंचा था. टंकी पर मौजूद पांच कैदियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जेल के कैदियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जेल में बंद पांच कैदियों ने मुंबई में 1992-93 में हुए बम धमाके के आरोपी मोहम्मद अली खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब वो नहाने के लिए जेल में बने पानी टंकी के पास नहाने पहुंचा था. टंकी पर मौजूद पांच कैदियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
मुन्ना उर्फ मोहम्मद अली खान की हत्या में न्यायिक बंदी आरोपी प्रतीक उर्फ पिल्या सुरेश पाटिल, दीपक नेताजी खोत, संदीप शंकर चव्हाण, ऋतुराज विनायक इनामदार और सौरभ विकास सिद्ध के नाम शामिल हैं। इन्हीं पांच कैदियों ने मुन्ना को ड्रेनेज के ऊपर लगे लोहे के ढक्कन से बेरहमी से पीटा। जिसके बाद मुन्ना उर्फ मोहम्मद अली खान ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना ने हमेशा से विवादास्पद रही कोल्हापुर की कलंबा सेंट्रल जेल को एक बार फिर से हिलाकर रख दिया है।