Headlines

आशुतोष हत्याकांड का मुख्य आरोपी जमीरूद्दीन पुलिस हिरासत से फरार

जौनपुर जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित इमरानगंज बाजार में बीते 13 मई की सुबह 9.30 बजे पत्रकार एवं भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या का आरोपित गो-तस्कर जमीरूद्दीन को मुंबई से जौनपुर लाए जाते समय अभियुक्त ने पुलिस को चकमा देकर मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन से फरार हो गया है।
हत्या के मुख्य आरोपी जमीरुद्दीन को पुलिस कस्टडी से फरार होने की खबर मिलने के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक मंसा राम गुप्ता और कांस्टेबल बृजेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि मुंबई और आस पास के पुलिस से संपर्क करके आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *