Headlines

जयनगर… रेप और हत्या के मामले में बवाल, पुलिस चौकी में लगाई आग, पथराव

चौथी क्लास की एक छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लेडी डॉक्टर की रेप और हत्या का मामला अभी शांत नहीं पड़ा था. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में एक 10 साल की लड़की का शव मिलने से बवाल मच गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम से लापता लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर हत्या कर शव को फेंक दिया गया. कथित रूप से रेप और हत्या के खिलाफ स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और पथराव किया. बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए इलाके में आई. इलाके में भारी तनाव है. स्थिति से निपटने के लिए आरएएफएफ को उतारा गया है. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आंसू गैस के गोले छोड़े. शुक्रवार की रात महिषमारी इलाके में एक तालाब से एक बच्ची का शव बरामद किया गया. परिजनों ने बताया कि बच्ची दोपहर में कोचिंग सेंटर में पढ़ने गई थी.. वह चौथी कक्षा की छात्रा है. लेकिन वह कोचिंग से घर नहीं लौटी. बच्ची को न पाकर परिजन महिषामारी थाने में शिकायत दर्ज कराने गये. कथित तौर पर पहले तो उनकी बातों को महत्व नहीं दिया गया. उनसे जयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा गया. परिवार का दावा है कि अगर पुलिस शिकायत सुनकर कार्रवाई करती तो बच्चे को बचाया जा सकता था. शनिवार की सुबह आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को घेर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने झाड़ू, लाठी और बांस के साथ महिषमारी पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया. थाने के अंदर तोड़फोड़ की गई. पुलिस कैंप में आग लगा दी गयी. महत्वपूर्ण दस्तावेज जला दिये गये. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. साथ ही इलाके के लोगों को शांत कराने की कोशिश की जा रही है. एडिशनल एसपी पंवार गोस्वामी ने कहा कि हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक केवल एक व्यक्ति को अरेस्ट किया गया है.यह देखा जाना बाकी है कि जांच में कोई और भी शामिल है या नहीं. फिलहाल इलाके में हालात सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं. यही हमारी प्राथमिकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *