सीता होटल के पास 3 मंजिली इमारत गिर गई, जिसमें 10-12 लोगों के फंसे होने की आशंका है. देवघर शहर में रविवार (7 जुलाई) को सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. एक 3 मंजिली इमारत गिर गई, जिसमें 10 से 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है. यह हादसा सीता होटल के पास हुआ है.
झारखंड के देवघर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. NDRF की टीम ने अब तक तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. घटनास्थ पर पर देवघर जिले के डीसी और एसपी समेत तमाम लोग मौजूद हैं. वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भी मौके पर पहुंचे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.