फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संयुक्त संचालन समिति की बैठक मसेनी लोको रोड स्थित जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उनके निवास पर सम्पन्न हुई। पीएसपीए के जिला संयोजक जितेन्द्र सिंह ने स्कूल मर्जर प्रक्रिया का विरोध किया। संचालन प्रमोद दीक्षित ने किया। बैठक में मर्जर स्कूल के विरोध में प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर 13 जुलाई को बैठक हुई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि प्रदेश के सभी जनपदों में 28 जुलाई को मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। प्रदेश के लगभग 10 हजार स्कूलों को मर्जर किया जा रहा है, उसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जायेगा। इस मौके पर प्रमोद दीक्षित, जितेन्द्र सिंह राठौर, राहुल यादव, देवेश पटेल, विवेक अग्निहोत्री, विजय शंकर तिवारी, मारुत सिंह, प्रवेश कटियार, ऋषि पाल यादव, प्रशांत राठौर, विष्णु सिंह, संजय सिंह, बृजकिशोर गुप्ता, श्याम बाबू, अनुज वर्मा, हरदेव आदि लोग मौजूद रहे।
स्कूल मर्जर के विरोध में संयुक्त संचालन समिति का 28 जुलाई को धरना प्रदर्शन
