लंच में बिरियानी लेकर पहुंचे छात्र को बेरहमी से पीटा
शिकायत लेकर पहुंचे परिजनों के साथ भी की अभद्रता
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। गुरु-शिष्य का रिश्ता ज्ञान और अनुभव का आदान प्रदान करने वाला एक अहम रिश्ता है। यह एक पवित्र रिश्ता माना जाता है। इस रिश्ते में गुरु शिष्य को सही दिशा में ले जाने और उच्च आदर्शों की ओर प्रेरित करता है। वहीं शिष्य गुरु के उपदेशों को मानकर अपने जीवन में उतारता है, लेकिन कलियुग में गुरु अपनी मर्यादा को ही भूल गया है। जो बच्चों को समझाने बुझाने के बजाय उन पर दुश्मनों की तरह टूट पड़ता है। जिससे गुरु और शिष्य के रिश्ते यहां तार-तार हो गये।
हुआ यूँ कि थाना कमालगंज के ग्राम रजीपुर स्थित वीपीएस विद्यालय में एक विशेष समुदाय के कुछ बच्चे लंच में नानवेज बिरियानी लेकर पहुंचे। जिससे शिक्षकों का पारा चढ़ गया और शिक्षकों ने छात्रों की पिटाई लगा दी। जब बच्चे घर पहुंचे और उपरोक्त घटना के संदर्भ में अपने परिजनों को जानकारी दी, तो परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षकों से नाराजगी जाहिर की। जिस पर शिक्षक और उग्र हो गये तथा परिजनों के साथ वदसलूकी करने लगे तथा हाथापायी पर उतारु हो गये। शिक्षकों के इस अमानवीय व्यवहार पर परिजनों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की। फिलहाल घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वह स्कूल प्रशासन पर सख्त कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस और शिक्षा विभाग को दी है और अब शासन प्रशासन से भी न्याय की गुहार लगाई जा रही है। क्या यह मामला धार्मिक भेदभाव से जुड़ा है या फिर स्कूल प्रशासन की कठोर नीति का नतीजा। पुलिस और शिक्षा विभाग की जाँच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
कलियुगी गुरु ने शिष्य के साथ किया अमानवीय व्यवहार
