पटना के बहुचर्चित खान सर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। बता दें कि छात्रों के समर्थन में वह कल से ही प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच डिहाइड्रेशन और फीवर की शिकायत के बाद खान सर को पटना के प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल में भर्ती हुए खान सर का फोटो वायरल हो रहा है। पटना में कल BPSC छात्रों का प्रदर्शन हुआ था, जिसमें खान सर भी शामिल हुए थे। प्रदर्शन के दौरान ही खान सर की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को खान सर बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आईं थीं कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस ने बाद में उन सभी खबरों का खंडन किया था. पुलिस ने खान सर के इंस्टीट्यूट के एक्स हैंडल पर कार्रवाई करने का फैसला किया है, क्योंकि उनके एक्स हैंडल से खान सर की गिरफ्तारी की बात पोस्ट की गई थी. इसी बीच खान सर की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें वह गंभीर रूप से बीमार दिख रहे हैं. वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है. उनके मुंह पर मास्क लगाया गया है जो कि नूबलाइजर का लग रहा है. हालांकि उनकी तबीयत खराब होने के बारे में फिलहाल किसी तरह की औपचारिक जानकारी किसी के जरिए नहीं दी गई है. बिहार के पटना में बीपीएससी कैंडिडेट्स का धरना अब खत्म हो चुका है। बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने साफ कर दिया है कि इस वर्ष परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इस बीच खान सर की गिरफ्तारी के बारे में भी सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही थीं। बिहार पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी की खबरों का खंडन किया है। बिहार पुलिस ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह (खान सर) बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ऑफिस के पास अवैध प्रदर्शन को लेकर हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपनी मर्जी से पुलिस स्टेशन आए थे।