Headlines

पांचाल घाट पुल की मरम्मत के नाम पर की गयी खानापूर्ति

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पांचाल घाट पुल जोड़ों पर क्षतिग्रस्त हो गया था तथा इसमें काफी दरारें पड़ गयी थीं। जिसको देखते हुए आज पुल की मरम्मत का कार्य किया गया। वहीं लोगों का कहना था कि पांचाल घाट पुल की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की गयी है।
जानकारी के अनुसार मिनी कुम्भ के नाम से मशहूर मेला रामनगरिया का आज उद्घाटन होना है। जिसके चलते तैयारियां चाक चौबंद की जा रही हैं। मेला उद्घाटन के समय कोई खामी न रहे। इसको ध्यान में रखते हुए रविवार को पांचाल घाट पुल की मरम्मत का कार्य किया गया। बताते चलें कि बीते दिन एचएआई के अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया था और शीघ्र ही पुल की मरम्मत कराने का भरोसा दिया था। पुल जोड़ों पर क्षतिग्रस्त हो गया था और उसमें काफी चौड़ी दरारें पड़ गयी थीं। जिससे चार वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आज उन दरारों को भरने का काम पूरे दिन चलता रहा। हालांकि सीमेंट और मौरम से दरारों को भरकर सिर्फ खानापूर्ति की गयी। गिट्टी आदि का प्रयोग नहीं किया गया। जिससे कुछ दिन बाद ही सीमेंट मौरम पुन: उखड़ जायेगी। जबकि जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह ने कहा कि पुल की मरम्मत में कोई कोर कसर न छोड़ें। आज मेले का उद्घाटन है। इसलिए मेले में भी कोई भी अव्यवस्था न रहने पाये, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्यलवाही की जायेगी। बताते चलें कि रामनगरिया मेला पूरे सबाब पर है। कल्पवासियों व साधु संतों का आगमन हो चुका है। मेले में कोई अव्यवस्था न रहे, इसको लेकर शनिवार को पूरे दिन काम चलता रहा। मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित ने भी घूम-घूमकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *