किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कण्याणीनंद गिरि उर्फ छोटी मां पर बृहस्पतिवार की रात प्राणघातक हमला हुआ। इस हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गईं। बचाव में आए तीन अन्य शिष्य भी घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरी उर्फ छोटी मां पर 13 फरवरी को जानलेवा हमला हुआ है. हमले में कल्याणी बुरी तरह घायल हो गई हैं. हमलावरों ने नंद गिरी के अलावा उनके तीन शिष्यों पर भी हमला किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही कल्याणी और उनके शिष्यों को इलाज के महाकुंभ के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि पर गुरुवार 13 फरवरी देर रात हमला तब हुआ जब वह सेक्टर 16 स्थित किन्नर अखाड़े से निकलकर अपनी फॉर्च्यूनर कार से घर सदियापुर जा रही थीं. पुलिस ने बताया कि कल्याणीनंद गिरी जैसे ही अखाड़े से निकलने बाद संगम लोवर मार्ग पर थोड़ी दूर आगे चलीं तभी कुछ लोगों ने आशीर्वाद लेने के बहाने उनकी कार को रोक लिया.पुलिस ने बताया कि कल्याणीनंद ऐसे में जब लोगों को आशीर्वाद देने के लिए कार से उतरी तभी रास्ते में खड़े लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान बचाव में आए उनके तीन शिष्यों पर भी हमलावरों ने हमला किया. ऐसे में कल्याणीनंद समेत चार लोग घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है. हमले की जानकारी मिलते ही गिरी के कई शिष्य और संत घटनास्थल पर पहुंच गए.