मिर्जापुर। फार्मर रजिस्ट्री नहीं होने से जिले के 87 हजार किसानों की पीएम सम्मान निधि के दो-दो हजार रुपये नहीं मिले। जिले में 382792 किसान हैं। फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले 307896 किसानों के खाते में डीवीटी से मंगलवार को पीएम सम्मान निधि की 19 वीं किस्त भेजी गई है।
उप कृषि निदेशक विकेश कुमार सिंह पटेल ने बताया कि मंगलवार को फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले 307896 किसानों के खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से रुपये भेजे गए। उप कृषि निदेशक ने बताया फार्मर रजिस्ट्री कराना सभी किसानों के लिए अनिवार्य है। जन सेवा केंद्रों पर फार्मर रजिस्ट्री की जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री के बाद संबंधित किसानों के खातें में पीएम सम्मान निधि स्वतः पहुंच जाएगी। उन्होंने वंचित किसानों से बिना देर किए फार्मर रजिस्ट्री कराने का अनुरोध किया है।