अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। बीते दिवस अमृतपुर के पास एसएम कोल्ड स्टोरेज में काम करते समय ऊंचाई से गिर जाने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना मोहम्मदाबाद के गांव अखई नगला निवासी प्रेम बाबू पुत्र वीर नंदन कई दिनों से कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी का काम कर रहा था। ठेकेदार के द्वारा मजदूरों को लाया गया था। जिसमें उसका भाई पंचम भी कार्य कर रहा था। बीते दिवस रात्रि के समय काम करते समय मजदूर काफी ऊंचाई से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए पंचनामा की कार्रवाई पूर्ण की। कोल्ड मलिक ने बताया कि मजदूर यहां कब लाया गया और कहां काम करता था इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, क्योंकि उनका सीधा संपर्क ठेकेदार से रहता है। ठेकेदार द्वारा ही मजदूर को लाया गया होगा।
कोल्ड स्टोरेज में काम करते समय मजदूर गिरा, इलाज के दौरान मौत
