दारोगा उदयवीर यादव सहित चार के विरुद्ध परिवाद दायर

पीडि़तों ने मेडिकल परीक्षण कराने की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। न्याय मांगने गये पीडि़तों को ही पुलिस ने लाठी-डंडों से मारपीट कर चालान कर देने के मामले में सिवारा चौकी के दरोगा व दीवान सहित चार लोगों के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया। पीडि़तों ने मेडिकल परीक्षण कराने की मांग की।
जानकारी के अनुसार कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव मिस्तनी निवासी दीवारी ने न्यायालय में परिवाद दायर किया है। जिसमें दर्शाया कि २६ मई को गांव के सुनील व अवधेश पुत्रगण मूलचन्द्र ने मारपीट कर जानमाल की धमकी दी थी। पीडि़त ने थाने में शिकायत की। जिसकी जांच सिवारा चौकी में तैनात दारोगा उदयवीर यादव व दीवान विवेक यादव ने की। सुनील व अवधेश से समुचित लाभ लेकर सांठगांठ कर ३० मई को चौकी में बुलाकर लाठी-डंडों से मारपीट व जानमाल की धमकी देकर धारा १५१, १०७, ११६ सीआरपीसी में चालान कर दिया। पीडि़त ने दर्शाया कि उसे दरोगा व दीवान से जानमाल का खतरा बना हुआ है। शाम ८ बजे उक्त सभी आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारापीटा व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। एसपी से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं इसी गांव के नीरज पुत्र सूबेदार ने भी सिवारा चौकी के दरोगा उदयवीर यादव व दीवान विवेक यादव के अलावा नेत्रपाल व पान सिंह पुत्रगण ज्वाला प्रसाद धीमर के विरुद्ध परिवाद परिवाद दायर किया है। जिसमें दर्शाया कि २८ मई को मैं खेत पर टै्रक्टर से जुताई करने गया था। खेत के किनारे फसल की रखवाली के लगाये तारों/कटीले की रस्सी, कपड़ा काटकर पड़ोसी खेत के मालिक नेत्रपाल सिंह ने लकड़ी के खम्बों व डंडों को चोरी करके अपने खेत में कटीलों तारों की बाढ़ लगा ली। मैंने आरोपियों के घर शिकायत की, उसके बाद किसी आवश्यक कार्य से कायमगंज चला गया। घर पत्नी जूली अकेली थी। नेत्रपाल सिंह व पान सिंह के उकसावे पर राजबेटी पत्नी राकेश, सुखदेवी पत्नी ज्वालाप्रसाद, रुबी तथा सुधा पुत्रीगण राकेश ने घर पहुंचकर गाली-गलौज किया। विरोध करने पर लात घूसों से मारपीट कर पथराव कर दिया। बचाने आयी विनीता को भी मारापीटा। जिससे वह भी घायल हो गयी। जिसकी शिकायत सिवारा चौकी में की तो दरोगा उदयवीर यादव व दीवान विवेक यादव ने आरोपियों से सांठगांठ करके मुझे फोन किया किया २० हजार रुपये दे, नहीं देगा तो तुझे झूठे मुकदमे में फंसवाकर जेल भूज दूंगा। मना करने पर ३० मई को दरोगा उदयवीर यादव व दीवान विवेक यादव ने पुलिस बल के साथ घर में घुस आये और गाली-गलौज कर लात-घूसों से मारापीटा। बचाने आयी पत्नी के अश्लील हरकते की और उसे भी मारापीटा तथा जानमाल की धमकी दी। पीडि़तों ने मेडिकल परीक्षण कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *