रोडवेज प्रभारी सहित पांच अज्ञात के विरुद्ध याचिका दायर

आरोपी की पत्नी ने लगाये कई गंभीर आरोप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रोडवेज कर्मचारी के अपहरण का प्रयास व मारपीट के मामले में पुलिस चार लोगों को जेल भेज चुकी है। इसी घटना के आरोपी की पत्नी ने स्टेशन प्रभारी जितेन्द्र सिंह पुत्र रामभरोसे रोडवेज बस स्टैण्ड फर्रुखाबाद निवासी अम्बेडकर नगर कालोनी भोलेपुर व 4-5 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
शोभना पत्नी विपिन दीक्षित निवासी अम्बेडकर नगर नरकसा कादरीगेट ने दायर की याचिका में दर्शाया कि मेरे पति विपिन दीक्षित के पास प्राइवेट बस जिसका नम्बर यूपी 82टी/0515है। 28 अपै्रल को बस लेकर मेरे पति रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने पेट्रोल पम्प पर डीजल डलाने गये थे। लौटते समय सडक़ के किनारे खड़ी सवारियों ने हाथ देकर बस रुकवाई और बिना पूछ बस के अंदर चढ़ गयी। मेरे पति बोले कि हमारी बस अभी कहीं नहीं जायेगी। इसी दौरान फर्रुखाबाद रोडवेज स्टेशन प्रभारी जितेन्द्र सिंह अपने 4-5 साथियों के साथ आये और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा कि बस खड़ी करके सवारी क्यों बैठा रहे हो, मेरे पति ने कहा कि मैंने सवारी नहीं बैठाली है डीजल डलवाने आया हूं। वह हाथापाई करने लगे और बस में चढ़ आये। मेरे पति भयभीत होकर बस पांचाल घाट की ओर लेकर बचने के उद्देश्य से चल दिये, तभी बस की धीमी गति होने के चलते जितेन्द्र अपने साथियों के साथ अंदर घुस आये स्टेरिंग पकड़ ली। जिससे बस असंतुलित हो गयी। इस दौरान बाइक सवार आगे आकर चुटैल हो गया। जितेन्द्र व उसके साथियों ने मेरे पति की जेब से २५ हजार रुपये की नगदी लूट ली और कहा कि मैं तुम्हारे खिलाफ लूट अपहरण का फर्जी मुकदमा दर्ज कराऊंगा और उतरकर भाग गये। थाना कादरीगेट में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने मुझे अविधिक रुप से बैठा लिया और कहा कि तुम्हारे पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। जितेन्द्र के सरकारी कर्मचारी होने पर पुलिस ने उसका पक्ष लिया और मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मुझे सात घंटे के बाद घर जाने दिया। पीडि़ता का आरोप है कि पुलिस ने मेरे पति के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज की है। अदालत ने याचिका स्वीकार करते हुए कादरीगेट थाने से आख्या तलब की है। अगली तिथि २२ मई नियत की है। बताते चले कि बीते दिन पुलिस तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *