रूस: नदी में डूबने से 4 भारतीय छात्रों की मौत

जानकारी के मुताबिक दोनों मेडिकल छात्र दोस्तों हर्षल अनंतराव देसाले, मलिक गुलामगौस मोहम्मद याकूब और निशा भूपेश सोनावाने के साथ नदी के तट पर टहलने निकले थे. इसी दौरान तेज लहर आई और छात्रों को बहाकर गहरे पानी में ले गई और देखते ही देखते 4 छात्र डूब गए. इस पूरी घटना को परिवार बेबस होकर वीडियो कॉल पर देखता रहा.

भारत से रूस पढ़ने गए छात्रों की मौत हुई है. भारत सरकार के विदेश मंत्रालया के मुताबिक, रूस के वेलिकि नोवगोरोड स्थित यारोस्लाव-द-वाइज़ नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में सभी छात्र पढ़ रहे थे. एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में चार भारतीय छात्र वोल्खोव नदी में में डूब गए. घटना में पांचवें भारतीय छात्र को डूबने से बचा लिया गया और अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रूस में सेंट पीटर्सबर्ग में वोल्खोव नदी में भारत के चार मेडिकल छात्र की डूबने से मौत हो गई है. यह नदी पीटर्सबर्ग के नजदीक में बहती है. घटना के वक्त नदी में तेज बहाव था. चारों छात्र महाराष्ट्र के रहने वाले थे. घटना में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान हर्षल अनंतराव देसाले, जीशान अशपाक पिंजरी, जिया फिरोज पिंजरी और मलिक गुलाम गौस मोहम्मद याकूब के रूप में हुई है. ये सभी छात्र वेलिकी नोवगोरोद शहर में यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि घटना में निशा भूपेश सोनवणे नाम की छात्रा को बचा लिया गया है.  विदेश मंत्रालय ने छात्रों के डूबने की इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे 4 भारतीय छात्र एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में वोल्खोव नदी में डूब गए. नदी से अब तक दो छात्रों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि दो की तलाश जारी है. जीशान और जिया भाई बहन थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *