928 अग्निवीर रंगरूट भारतीय राजपूत रेजिमेंट में शामिल

लक्ष्य गुर्जर को सर्वोत्तम कैडेट मेडल किया गया प्रदान
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कड़े प्रशिक्षण के बाद 928 अग्निवीर रंगरूट सोमवार को पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बने। इन अग्निवीर जवानों को 31 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण फतेहगढ़ कैंट के राजपूत रेजीमेंट के करिअप्पा परेड ग्राउंड में हुआ। पासिंग ऑउट परेड की सलामी कमानडेंट ब्रिगेडियर एचएस सन्धू ने ली।
सोमवार को फतेहगढ़ में सेना के करिअप्पा काम्प्लेक्स परेड ग्राउंड में 31 सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त 928 रंगरुट को भारतीय सेना का हिस्सा बनाया गया। पासिंग आउट परेड के बाद ब्रिगेडियर एचएस संधू ने 928 अग्नीवीरों को देश की सुरक्षा और गोपनीयता की शपथ दिलायी। सेना की वर्दी पहने अग्नि वीरों ने कदम से कदम मिलाकर परेड में भाग लेकर साबित कर दिया कि वह भी देशहित के लिए समर्पित है। नए अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड देखकर रंगरूटों के परिजनों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। इस दौरान अग्निवीर सैनिक लक्ष्य गुर्जर को सर्वोत्तम कैडेट मेडल प्रदान किया गया। इस मौके पर रेजीमेंट के जवानों ने बैंड से कई मधुर धुनें बजाकर उपस्थित सैन्य अधिकारियों, सैनिकों और जवानों के परिजनों का मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *