गर्मी के चलते छत पर सोता रहा परिवार, बेखौफ चोर करते रहे चोरी
दो दिन पूर्व भी हो चुकी ऐतिहासिक मंदिर में चोरी की घटना
कम्पिल, समृद्धि न्यूज। दीवार के सहारे छत पर चढ़े चोर घर में घुस गए। कमरे में रखी अलमारी का ताला खोलकर तीन लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर, नगदी व मोबाइल चोरी कर लिया। मुख्य दरवाजा खोलकर चोर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
नगर के मोहल्ला मांझगांव पूर्व निवासी सद्दाम हुसैन फेरी लगाकर परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार की बीती रात सद्दाम परिवार के साथ छत पर सो रहा था। किसी पहर चोर घर के पीछे दीवार के सहारे छत पर चढक़र सीढिय़ों से नीचे उतर गए। चोरों ने कमरे की खूंटी पर टंगे सद्दाम की पत्नी के पर्स में रखे पांच हजार रुपए व अलमारी की चाबी निकाल ली। चोरों ने अलमारी का ताला खोलकर उसमें रखे तीन लाख के सोने, चांदी के जेवर व कूलर पर रखा बीस हजार रुपए का मोबाइल चोरी कर लिया। चोर घर के मुख्य दरवाजे को खोलकर फरार हो गए। सोमवार सुबह परिवार को घटना की जानकारी हुयी। कमरे में सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पीडि़त ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। कस्वा इंचार्ज दारोगा संजय राय ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने घटना के संबंध में पीडि़त परिवार से जानकारी जुटायी। पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों के अनुसार मोहल्ले में कुछ अज्ञात युवक कई दिनों से लगातार चक्कर काट रहे हैं। जिसकी सूचना थाना पुलिस को कई बार दी जा चुकी है। पुलिस पिकेट रात में गस्त नहीं करती है। दो दिन पूर्व भी नगर के ऐतिहासिक रामेश्वर नाथ मंदिर में चोर दीवार फांदकर मंदिर परिसर में घुस गए थे और कमरे का ताला तोडक़र उसमें रखा टीनशेड व अन्य सामान चोरी कर लिया था। महंत की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की लीपापोती कर वापस लौट गयी। तीन वर्ष पूर्व भी मंदिर के शिवलिंग से दो लाख रुपए के चांदी के नागराज चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने महंत की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। तीन वर्ष बीतने के बाद भी पुलिस घटना का अनावरण करने में असमर्थ रही। जिससे नगरवासियों में रोष व्याप्त है। पुलिस की निष्क्रियता के कारण आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने नगदी व जेवर चुराए, पुलिस ने की जांच
