शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और जांच पड़ताल की। जिला मुख्यालय से आई फिंगर प्रिंट ने नमूने एकत्र किए। थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जानकारी के अनुसार शमसाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला अलेपुर निवासी युवक मोरपाल पुत्र रामविलास दिवाकर उम्र 19 वर्ष ने रविवार की रात्रि अलेपुर रोड जारत के पास जे0के0 ट्रेडर्स के सामने पेड़ पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी सोमवार सुबह हुई, जब लोग उधर से गुजरे। राहगीरों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही घर परिवार में मचा कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या मेें ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। जिला मुख्यालय से आई फिंगरप्रिंट टीम ने नमूने एकत्रित किए। थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोरपाल एक बार जहर खाकर और एक बार ट्रेन से कटने का भी प्रयास कर चुका है। मृतक मोरपाल शराब पीने का आदी था। परिवार वालों का कहना है हमारी किसी से कोई रंजिश लड़ाई झगड़ा नहीं था। मृतक मोरपाल चार भाई है। भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस का कहना है हत्या या आत्म हत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के ही बाद पता चलेगा।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
