फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बढऩामऊ निवासी सुरजीत उर्फ बंटू पुत्र शिवकुमार राठौड़ उम्र 23 वर्ष कल अपने घर से सुबह ८ बजे अपनी साइड पे जा रहे थे। सुरजीत उर्फ बंटू सट्रिंग का काम करता था। साथ में गांव का ही लडक़ा सूरज भी था, तभी दोनों मोटरसाईकिलों की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। परिजनों का कहना है जब मैंने फोन किया, तो पता चला की फोन राजेपुर थाने में था। जब वहां से किसी ने बताया कि आपका लडक़ा लोहिया अस्पताल भर्ती है। उसका एक्सीडेंट हो गया है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो पता चला कि सुरजीत उर्फ बंटू की मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां गुड्डी तथा दो भाई विपिन व शिवम के अलावा दो बहनें पूजा और रजनी हैं।
बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा घायल
