जापान में एक हवाई अड्डे पर अचानक से अमेरिकी बम फट गया. विस्फोट से एयरपोर्ट के ‘टैक्सीवे’ पर एक बड़ा गड्ढा हो गया. इसके कारण यहां 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. जापानी अधिकारियों ने कि इस विस्फोट में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है. इस पर भूमि एवं परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी जापान के मियाजाकी हवाई अड्डे पर जब बम विस्फोट हुआ, तब वहां कोई विमान नहीं था. अधिकारियों ने बताया कि आत्मरक्षा बलों और पुलिस की जांच से पता चला है कि विस्फोट 500 पाउंड के अमेरिकी बम से हुआ था. हालांकि फिलहाल कोई खतरा नहीं है. मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर अचानक विस्फोट किस वजह से हुआ. ये हादसा एक एविएशन स्कूल से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिखाई दिया है. विस्फोट से डामर के टुकड़े हवा में फव्वारे की तरह उछलते हुए दिखाई दिए हैं. इसके तुरंत बाद जापान की मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने कहा कि हवाई अड्डे पर 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इसको लोकर उन्होंने बताया कि एक दिन बाद परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा. दूसरे विश्व युद्ध के समय का एक अमेरिकी बम बुधवार को जापान के हवाई अड्डे में अचानक से फट गया