फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृषक सेवा केंद्र पर खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं किसानों का कहना है कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल सकी।
जानकारी के अनुसार कृषक सेवा केंद्र सातनपुर मंडी ब्लाक बढ़पुर में गुरुवार को खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। जैसे ही पता चला कि कृषक सेवा केंद्र पर खाद आ गयी है, वैसे ही किसान भारी संख्या में खाद लेने पहुंच गये। जिससे अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। खाद लेने के लिए किसानों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। इस दौरान कई किसान आपस में भिड़ गये। किसानों का कहना था कि खाद न मिलने से आलू की फसल लेट हो रही है। बताते चलें कि बीते दिन ही जनपद में सहकारी समितियों पर खाद आयी है। अभी तक किसानों को खाद नहीं मिल रही थी। किसान सरकारी समितियों के चक्कर काटकर घर चले जाते हैं, लेकिन बीते दिन जैसे ही खाद आयी, वैसे ही किसान खाद लेेने के लिए सहकारी समितियों पर पहुंचे। जिससे अफरा-तफरा का माहौल उत्पन्न हो गया।
खाद आते ही कृषक सेवा केंद्र पर उमड़ी किसानों की भीड़
