सरेंडर करने से पहले माता-पिता के पैर छूकर उनका लिया आशीर्वाद, हनुमान मंदिर किए दर्शन

भारत माता की जय के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने सबसे पहले चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से मिली मोहलत को लेकर कोर्ट का शुक्रिया किया। केजरीवाल ने कहा कि ये 21 दिन मेरे लिए अविस्मरणीय हैं। मैंने इन 21 दिनों में एक भी मिनट खराब नहीं किया। मैंने देश को बचाने के लिए देश भर में प्रचार किया।  केजरीवाल ने कहा कि आबकारी नीति मामले में जांच एजेंसियों ने 500 से ज्यादा जगह रेड मारी लेकिन वो 100 करोड़ रुपये कहां गया? इनके पास केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। बिना सबूत के जेल में डाल दिया। हम देश को बचाने के लिए जेल में जा रहे हैं। मैं आज इसलिए जेल नहीं जा रहा कि मैंने कोई भ्रष्टाचार किया है। मैं इसलिए जेल जा रहा हूं क्योंकि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने की ज़ुर्रत की है: अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी उतनी जरूरी नहीं है, यह सेकेंडरी है। हमारे लिए देश बचाना जरूरी है।

केजरीवाल घर से निकलने से पहले माता-पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिए. इसके बाद अपने बच्चों से भी मिले और उन्हें गले लगाया. इसके बाद वो पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ सीधे राजघाट पहुंचे. जहां, महात्मा गांधी को श्रंद्धाजलि दी. इसके बाद कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे. मंदिर में दर्शन करने के बाद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचे हुए हैं.

Delhi CM Arvind Kejriwal and his wife Sunita Kejriwal offer prayers at Hanuman Mandir in Connaught Place. Arvind Kejriwal will surrender at Tihar Jail later today at the end of his interim bail granted by Supreme Court to campaign for Lok Sabha elections on May 10. He was asked to surrender to Tihar jail on June 2

 अरविन्द केजरीवाल: माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार। आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूँगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूँगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूँगा। वहाँ से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊँगा। और वहाँ से पार्टी दफ़्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूँगा। वहाँ से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊँगा। आप सब लोग अपना ख़्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा।

  • आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल से बाहर आने में कितना समय लगेगा पता नहीं, लेकिन सरकार और पार्टी को बचा कर रखना है.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि ईवीएम पर नजर रखें, कैंडिडेट हार भी रहा है तब भी आप वहां रुकें, यदि वीवीपैट पर्ची का मशीन से मिलान न हो तो चुनाव रद्द हो जाएगा. हमें चौकन्ना रहना है. जो एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं वह फर्जी हैं.
  • हमें हर एक को लड़ना पड़ेगा. ये चुनाव किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है. यह चुनाव इस देश को बचाने के लिए है.
  • सीएम ने कहा कि भगत सिंह ने कहा था कि जब सत्ता तानाशाही बन जाए तो जेल जिम्मेदारी बन जाती है. हम देश को बचाने के लिए जेल जा रहे हैं. मुझे नहीं पता ये जेल में मेरे साथ क्या करेंगे. अगर भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए तो मैं भी फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हूं. मेरे शरीर का एक-एक कतरा इस देश के लिए है.
  • दिल्ली सीएम ने कहा कि अगर हमने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली है तो वो पैसा कहां गया? हमारे पास से तो इनको एक चवन्नी भी नहीं मिली. इनके पास कोई रिकवरी नहीं है. देश के इतिहास में सबसे ज्यादा बहुमत से आई सरकार के मुख्यमंत्री को बिना सबूत के जेल में डाल दिया गया. यही तो तानाशाही है.
  • केजरीवाल ने कहा कि रात दिन 24 घंटे देश को बचाने के लिए प्रचार किया है. केवल आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया, सारी पार्टियों के लिए प्रचार किया. मेरे सामने देश था, पार्टी तो सेकेंड्री है. दिल्ली से लोगों से कहना चाहता हूं कि आज आपका बेटा दोबारा जेल जा रहा है. इसलिए क्योंकि उसने आवाजा उठाने की जुर्रत की है.
  • राज्यसभा सांसद ने कहा कि देश जनता है कि केजरीवाल को सिर्फ इसलिए जेल भेजा जा रहा है क्योंकि वो देश के पहले सीएम हैं जिन्होंने जनता के लिए काम किया. केजरीवाल ने 10 साल में पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया. मोदी को एक ही व्यक्ति एक ही पार्टी से डर है.
  • आम आदमी पार्टी कार्यालय में मौजूदा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम सबके लिए यह भावुक समय है. 4 जून को जनता का फैसला तानाशाही को उखाड़ देगा. केजरीवाल ने आज जेल जाने से पहले गांधी जी और बजरंग बली का आशीर्वाद लिया है.
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर का दर्शन करने के बाद अब आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंच हैं. केजरीवाल यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित
  • दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया. चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी. आज दिल्ली के सीएम दोबारा जेल जा रहे हैं, हमें उम्मीद है कि वे दोबारा जेल से वापस आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *