सर्दी में गरीबों का सहारा बने फुटपाथ पर बिक रहे कपड़े

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सर्दी बढ़ते ही गर्म कपड़ों की बिक्री शुरु हो गयी है। पिछले एक सप्ताह से सुबह शाम सर्दी बनी रहती है। सुबह ८ बजे तक मौसम ठंडा रहता है। इसी तरह शाम ५ बजे से सर्दी बढऩे लगती है। ऐसे में ऊनी व गर्म कपड़ों की बिक्री का मौसम है। जिसको लेकर गर्म कपड़ों की दुकानें बाजार में सज गयी है। वहीं पर सर्दी से बचने के लिए गरीब भी फुटपाथ पर लगे कपड़ों को खरीदकर पहनते है। जिससे उनकी सर्दी दूर होती है। गर्म महंगे कपड़े गरीबों की पकड़ से दूर है। ऐसे में सर्दी से बचने के लिए फुटपाथ पर लगे कपड़ों का ही सहारा है। सर्दी आते ही फुटपाथ पर गर्म कपड़ों की दुकाने सज जाती है। जो नवम्बर, दिसम्बर, जनवरी और फरवरी तक लगी रहती है। वहीं बौद्धिष्ट, तिब्बती मार्केट भी जगह-जगह लगी हुई है। कपड़े महंगे होने के कारण फुटपाथ पर लगे कपड़े ही गरीबों का सहारा है। संडे मार्केट व मंगल बाजार के अलावा नेकपुर मिशन अस्पताल के बाहर भी सस्ते व गर्म कपड़ों की दुकानें लगी है। जिसमें लोग गर्म कपड़े खरीदकर सर्दी से निजात पा रहे है। दिसम्बर में हाड़-कपाऊ ठंड पडऩे की संभावना है। ऐसे में हर व्यक्ति के पास गर्म कपड़ेे होना जरुरी है। बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री होने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *