200, 100 रुपये के निकले नकली नोट निकलने से लोगों में मचा हडक़ंप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर के कोतवाली के सामने लगे इंडिया-१ एटीएम से सोमवार को 200 व 100 के नकली नोट निकलने से हडक़ंप मच गया। पीडि़त ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। जानकारी के अनुसार सोमवार को एक युवक कोतवाली के सामने लगे इंडिया-१ एटीएम से पैसे निकालने आया। जैसे ही उसने पैसे निकाले, तो उसमें 200 व 100 के नोट उसे नकली लगे। जिस पर उसने कई लोगों को दिखाया। जिस पर लोगों न नोट को नकल बताया। जिससे एटीएम के बाहर मौजूद लोगों में हडक़ंप मच गया। पीडि़त युवक ने कोतवाली पहुंचकर घटना के संबंध में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी। पुलिस ने कहा कि आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराओ।