Headlines

बाराबंकी में कार व एक ऑटो में भीषण टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

बाराबंकी: लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर गुरुवार देर रात बड्डूपुर क्षेत्र के इनैतापुर गांव के पास दो कार व एक ऑटो में भीषण टक्कर हो गई। इसमें एक कार सड़क के बगल तालाब में चली गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। देर रात तक राहत व बचाव कार्य जारी रहा। मौके पर डीएम और एसपी भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में जिन 5 लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान इरफान पुत्र एहतेशाम, वहिदून निशा पत्नी स्वर्गीय अनवार अली, अजीज अहमद पुत्र मुहर्रम अली, ताहिरा बानो पुत्री जाकिर अली और साबरीन पत्नी तारिक काजमी के रुप में हुई है। सभी मृतक  बाराबंकी जिले के कुर्सी क्षेत्र के उमरा गांव के एक ही परिवार के रहने वाले थे। वहीं ऑटो में सवार लोग एक रिश्तेदार के निधन पर शोक जताने जा रहे थे.। ऑटो सवार शायरा बानो पत्नी अजीज अहमद, एक बच्ची अक्सा पुत्री सारिक, वरुना कार चालक नंदना खुर्द गांव का विवेक घायल हैं। एसपी दिनेश कुमार ने बताया कि कार में सवार कुछ लोग दूसरे वाहन से गए हैं। उनका भी पता किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *