जमकर लगे जय श्री राम और भारत माता के जयकारे
केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान पुलिस अधिकारी पर भड़क गए. दरअसल, यात्रा बिहार के किशनगंज में गांधी चौक पर पहुंची थी और गिरिराज सिंह लोगों को संबोधित करने लगे. इसी दौरान कानून व्यवस्था संभाल रहे एसडीपीओ गौतम कुमार लोगों को वहां से हटाने लगे और आगे बढ़ने को कहा, जिसे देख कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भड़क गए और कहा कि आप दंगा भड़काना चाहते हैं. कंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर एसपी को फोन लगाया, मगर ऑफ होने पर डीएम से बात की. वहीं, नाराज होकर वे बीच सड़क पर ही कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा पढ़ने लगे. गिरिराज सिंह ने सख्त लहजे से कहा कि अगर कोई ताजिया निकलती है तो आप में हिम्मत थी रोकने की? गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा का समापन शहर के रूईधासा मैदान में होना था, जहां सारी तैयारी की गई थी, लेकिन बाद में संगठन की ओर से गांधी चौक पर ही यात्रा को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई, जिसके बाद गांधी चौक पर गिरिराज सिंह लोगों को संबोधित करने वाले थे, लेकिन जब वहां से कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाने लगा तो उसे देख कर वो भड़क गए.