‘हम पूरी ताकत से हिजबुल्लाह पर हमला करेंगे’: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
इजराइल के हमले से लेबनान एक बार फिर दहल उठा. इजराइल ने बेरूत के दाहिया में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर जबरदस्त हमला कर दिया. इस भीषण हमले में हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर पूरी तरह से तबाह हो गया. इजराइली सेना का दावा है इस हमले में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर में कोई भी जिंदा नहीं बचा है. जो भी अंदर था सभी लोग मारे गए. इजराइल ने बंकर बस्टर बम से लेबनान में तबाही मचाई. हिज्ब हेडक्वार्टर पर 60 बंकर रॉकेट दागे गए. इस तबाही में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मारे जाने की खबर है. हालांकि, इसकी अभी इसकी पुष्टि बाकी है. दावा यह भी किया जा रहा है कि इजराइली हमले में नसरल्लाह की बेटी और उसके भाई हाशिम सफी अल दीन की मौत हो गई है. हाशिम हिज्ब कार्यकारी परिषद का चीफ था. 24 घंटे के अंदर इजराइली एयरफोर्स ने बेरूत से लेकर पूरे दक्षिणी लेबनान में 300 से ज्यादा एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है. IDF ने इस दौरान 400 से ज्यादा टारगेट को नामोनिशान मिटा दिया. उन इमारतों को तबाह कर दिया गया, जिसमें हिजबुल्लाह के ठिकाने थे. हिजबुल्लाह के हथियार गोदाम तहस नहस कर दिए गए. हिजबुल्लाह के रॉकेट और मिसाइल लॉन्च साइटें मलबा बन गईं. इजराइल की इस बमबारी में हिजबुल्लाह के एक दर्जन से ज्यादा लड़ाके मारे गए हिजबुल्लाह को सबसे बड़ा जख्म तब मिला, जब इजराइल ने मोहम्मद हुसैन सरूर को खत्म कर दिया. मोहम्मद हुसैन सरूर हिज्बुल्लाह का एयरफोर्स चीफ था. इसके अलावा सरूर हिजबुल्लाह का ड्रोन एक्सपर्ट भी था. लेकिन अब इजराइल ने इसका भी खात्मा कर दिया है. इजरायली इंटेलिजेंस ने सरूर के लोकेशन को ट्रैक किया. इसके बाद IDF ने बेरूत की उस इमारत को टारगेट किया, जिसमें सरूर छिपा हुआ था. बड़े विस्फोट के साथ हिज्बुल्लाह का एयरफोर्स चीफ सरूर का भी अंत हो गया. सरूर का मारा जाना हिज्बुल्लाह के लिए अब तक का सबसे बड़ा नुकसान इसलिए माना जा रहा है क्योंकि वो रॉकेट, ड्रोन और सभी हवाई हमलों का एक्सपर्ट था. सरूर इतना बड़ा नाम था कि उसे मारने के लिए इजराइली सेना ने बेंजामिन नेतन्याहू से इमरजेंसी आर्डर लिया.
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका जाने के लिए प्लेन में सवार थे. तभी IDF ने सरूर को खत्म करने का आदेश मांगा. नेतन्याहू ने प्लेन से ही सरूर को मारने का इमरजेंसी ऑर्डर दे दिया. अमेरिका पहुंचने के बाद नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल की योजना बहुत साफ है. हम अपनी पूरी शक्ति से हिजबुल्लाह पर हमला करेंगे. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक की अंतिम लक्ष्य नहीं प्राप्त हो जाता.
इजरायली सेना का लेबनान सीमा पर जमावड़ा
इजरायली सेना ने लेबनान के साथ अपनी उत्तरी सीमा पर अतिरिक्त टैंक और बख्तरबंद वाहन तैनात किए हैं. जो जल्द होने वाले जमीनी हमले की तैयारी का संकेत देते हैं. यह इजरायल के अपनी सेना को लेबनान में संभावित हमले के लिए तैयार रहने के निर्देश के बाद किया गया है. इजरायल ईरान के समर्थन वाले आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह के खिलाफ अपने हमले को आगे बढ़ा रहा है. इजरायल के बड़े अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर हिज्बुल्लाह अपने रॉकेट हमले जारी रखता है तो लेबनान का भी वही हश्र हो सकता है जो गाजा का हुआ है.
जमीनी हमले के लिए इजरायल तैयार
सैनिकों से बात करते हुए इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि हम हवा और समुद्र से हिज्बुल्लाह पर हमला कर रहे हैं… और आपको जमीनी हमले के लिए तैयार रहना चाहिए. 17 और 18 सितंबर को हिज्बुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए गए पेजर और वॉकी-टॉकी के विस्फोटों के बाद से इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच खुलेआम संघर्ष चल रहा है. जिसे कथित तौर पर इजरायल ने कराया था. तब से लेबनान में महिलाओं और बच्चों सहित 700 से अधिक लोग मारे गए हैं.