कानपुर: तेज धूप में EVM लेकर सड़क पर बैठे मतदान अधिकारी

कानपुर UP

  • यूपी के कानपुर में अव्यवस्था से नाराज हुए मतदान अधिकारी
  • मतदान अधिकारियों की पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक
  • तेज धूप में EVM लेकर सड़क पर बैठे मतदान अधिकारी
  • IPS लाखन, ACP मंजय सिंह से मतदान अधिकारियों की कहासुनी
  • सेक्टर मजिस्ट्रेट की कार रोककर किया जमकर हंगामा
  • बस सेवा के इंतजार में धूप में बैठे आक्रोशित अधिकारी
  • मतदान अधिकारियों की तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल

शटल सेवा के इंतजार में घंटों खड़े रहने के बाद मतदानकर्मी मजबूरन चिलचिलाती धूप में पैदल जाने को मजबूर हुए। शटल सेवा में लगे वाहन इक्का दुक्का आए तो मतदानकर्मियों में भगदड़ मच गई। परेशान होकर मतदानकर्मियों के सब्र का बांध टूटा और उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी रोक कर जाम लगा दिया। अव्यवस्थाओं से नाराज मतदानकर्मियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  चौथे चरण के मतदान को लेकर रविवार को नौबस्ता स्थित नवीन गल्लामंडी स्थल से तमाम अव्यवस्थाओं के बीच पोलिंग पार्टियों की रवानगी की हुई। पोलिंग पार्टियों को बूथ तक मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए नवीन गल्लामंडी से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर संत निरंकारी धाम में बसों की पार्किंग व्यवस्था की गई थी। पोलिंग पार्टियों को गल्लामंडी से पार्किंग स्थल तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शटल सेवा की व्यवस्था लागू की गई थी। रविवार दोपहर करीब एक बजे गल्लामंडी के बाहर सैकड़ों की संख्या में पोलिंग पार्टियां शटल सेवा के इंतजार में भीषण धूप में खड़ी दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *