महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने शानदार जीत दर्ज की है. राज्य में एक बार फिर उसकी सरकार बन रही है. 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति को 200 से ज्यादा सीट मिल रही हैं. वहीं, MVA को 70 से कम सीटें मिल रही हैं. राज्य में बंपर बहुमत के बाद महायुति में अब सीएम पद को लेकर माथापच्ची होगी. एकनाथ शिंदे ने कहा है कि तीनों पार्टियां मिलकर फैसला लेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि ये तय नहीं है कि जिसकी ज्यादा सीटें आई हैं सीएम उसका ही बनेगा.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से तस्वीर लगभग साफ हो गई है कि राज्य में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है। इस बीच, उप मुख्यमत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देवेंद्र फडणवीस जनता का आभार जताया है और मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस पर भी बात की है। महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार ने कहा कि हमने रिकॉर्ड तोड़ा है. मोदी सरकार हमारे लिए मजबूत आधार है. महाराष्ट्र में पहली बार ऐसी जीत हुई है. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने विकास देखा और महायुति को सफलता दी. राज्य को गरीब बनाने के लिए हमारी आलोचना की गई. प्यारी बहन योजना गेमचेंजर साबित हुई. विरोधियों का पतन हो गया. देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद को लेकर कहा कि कोई विवाद नहीं है. अमित शाह ने पहले ही कहा था सीएम चुनाव के बाद तय होगा. वरिष्ठ नेता फैसला करेंगे. फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र की जनता ने दिखाया है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी ही बालासाहेब ठाकरे की असली शिवसेना है। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोई विवाद नहीं होगा। पहले दिन से ही तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला लेंगे। फैसला सभी को स्वीकार्य होगा। इस पर कोई विवाद नहीं है। महायुति गठबंधन में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भाजपा शामिल हैं। फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि राज्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करता है। उन्होंने महिला मतदाताओं को भी धन्यवाद दिया। फडणवीस ने कहा, झूठी कहानियों को प्रचारित करने और धर्म के आधार पर मतदाताओं के ध्रुवीकरण के विपक्ष के प्रयासों को जनता ने विफल कर दिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाताओं, भजापा की टीम और पार्टी नेताओं के समर्थन के कारण वह विपक्ष के चक्रव्यूह को तोड़ने में सफल रहे। भाजपा नेता ने कहा, महाराष्ट्र की जनता के सामने हम नतमस्तक और साष्टांग दंडवत हैं। मोदी जी ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारा दिया था। महाराष्ट्र ने इस नारे को यशस्वी बनाया। फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, एक हैं तो सेफ हैं, मोदी हैं तो मुमकिन हैं।
विनोद तावड़े की प्रतिक्रिया
बीजेपी के महासिचव विनोद तावड़े ने एक्स पर कहा, “महायुति की महाविजय! महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देकर बता दिया है कि उन्हें विकास और सुशासन वाली सरकार ही चाहिए. आरक्षण विरोधी, भ्रष्टाचारी, देश को बाँटने वाले और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों की महाराष्ट्र में कोई जगह नहीं है. महायुति की यह विजय हर उस नागरिक की विजय है, जो महाराष्ट्र की प्रगति चाहता है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत-विकसित महाराष्ट्र’ के संकल्प को साकार करने के लिए राज्य की जनता ने आज जो प्रतिबद्धता दिखाई है, उसके लिए सभी का कोटि-कोटि आभार.”
25 नवंबर को शपथ संभव
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 25 तारीख को होने की संभावना है. 26 तारीख को विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के कारण एक दिन पहले ही महायुति की सरकार बन सकती है. सरकार बनाने के लिए कल अजित पवार की एनसीपी महत्वपूर्व बैठक करेगी. बैठक के बाद महायुति को समर्थन का पत्र एनसीपी राज्यपाल को सौपेंगी.