यूपी में अब भीषण गर्मी से मचेगा हाहाकार,टूटेंगे पिछले सारे रिकॉर्ड

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत नहीं दिख रही है।जहां पिछले दिनों मौसम सुहावना बना हुआ था तो वहीं आने वाले दिन भारी पड़ने वाले हैं।मौसम केंद्र के मुताबिक गर्मी से हाहाकार मचेगा,पारा लगातार ऊपर चढ़ेगा,मई का महीना सबसे गर्म रहेगा,गर्मी अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी।तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।यही नहीं पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी में आगरा सबसे गर्म जिला रहा है।आगरा का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा,जबकि लखनऊ में 40, प्रयागराज में 41, हमीरपुर में 40 और कानपुर में भी 40 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मंगलवार से प्रदेश का अधिकतम तापमान अब लगातार बढ़ेगा। 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी तापमान में होगी। 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान जाने का पूर्वानुमान है।

जानें कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस,जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा।बाराबंकी, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा,जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

जानें बरेली से लेकर इटावा तक कैसा रहेगा मौसम

बरेली,शाहजहांपुर,नजीबाबाद,मुरादाबाद,मुजफ्फरनगर, मेरठ,आगरा,अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस,जबकि अधिकतम तापमान 37 से 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

जानें नोएडा और गाजियाबाद का मौसम

आजमगढ़,नोएडा,गाजियाबाद,हापुड़,सहारनपुर,बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

गर्मी से राहत दिलाने आ रहा मॉनसून

यूपी में पिछले लगभग एक सप्ताह से मौसम मेहरबान बना हुआ था, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। इसी बीच मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार तय समय से तीन दिन पहले ही मॉनसून सक्रिय हो जाएगा। चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के वरिष्ठ मौसम-कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि देश में इस समय भीषण गर्मी (extreme heat) पड़ रही है, लेकिन मॉनसून (Monsoon) इस बार खुशखबरी लेकर आ रहा है। आईएमडी यानी मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक मॉनसून इस साल समय से पहले दस्तक देने वाला है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून समय से पहले अंडमान निकोबार (Andaman Nicobar) में दस्तक देने वाला है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 मई को मॉनसून के अंडमान निकोबार में पहुंचने की संभावना है। उसके बाद मॉनसून देश के अन्य हिस्सों की तरफ बढ़ेगा। वैसे तो हर साल अंडमान निकोबार में मॉनसून 22 मई तक आता है। लेकिन इस साल ये 3 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *