पुलिस पोस्ट पर आंतकियों की ओर से फायरिंग की गई
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों की टीम ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. आज दोपहर मेंवाटरगाम रफी बाद में स्थिति पुलिस पोस्ट पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी थी. पोस्ट पर फायरिंग के बाद पुलिस के जवान भी हरकत में आ गए थे. सूत्रों के मुताबिक, इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी चलाया जा रहा है. इससे पहले सोमवार को भी घात लगाए बैठे आतंकियों ने उधमपुर जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के बल और विशेष अभियान समूह (SOG) की एक संयुक्त पार्टी पर हमला बोल दिया था. इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी.
#WATCH | J&K: Exchange of fire at Watergam area of Sopore. Alert security forces retaliated. Area cordoned off. Searches underway: Kashmir Zone Police
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/3BQ0NrsTHw
— ANI (@ANI) August 24, 2024