हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कराने को तैयार पाकिस्तान, रखी 7 साल वाली शर्त

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान के तेवर ढीले पड़ते दिखने लगे हैं. टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद से ही टूर्नामेंट को लेकर टकराव बना हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार बीसीसीआई और आईसीसी की हाइब्रिड मॉडल की डिमांड को खारिज करते हुए टूर्नामेंट को पूरी तरह अपने ही घर में आयोजित करने की मांग पर अड़ा है लेकिन अब हर तरफ से अकेले पड़ने के बाद वो इसके लिए राजी होता दिख रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार है और उसने ये बात आईसीसी को भी बताई है लेकिन उसने ऐसा करने के लिए अगले 7 साल तक चलने वाली शर्त रख दी है.  ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अल्टीमेटम दिया था कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए हाइब्रिड मॉडल ही अब एकमात्र ऑप्शन है. अगर PCB इस पर सहमत नहीं होता है तो उसकी टीम बाहर हो जाएगी और किसी अन्य देश में इस ICC टूर्नामेंट का आयोजन होगा. ICC ने यह घोषणा 29 नवंबर को बोर्ड की बैठक के दौरान की.

BCCI का साफ इनकार

बीसीसीआई ने भारत सरकार की नीति का हवाला देते हुए पाकिस्तान की यात्रा करने से साफ इनकार कर दिया है. इसके बाद आईसीसी ने एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ प्रस्तावित किया, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट ने अभी तक स्वीकार नहीं किया. आईसीसी ने इसका फैसला करने के लिए एक मीटिंग भी रखी थी, लेकिन इसके बाद भी कोई फैसला नहीं लिया गया है. भारत के साथ-साथ अब पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों का मुद्दा अन्य देशों के बोर्ड ने भी उठाया.

सहमत हुआ PAK लेकिन रख दी ये शर्तें

चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत न कराने की जिद पर अड़े पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तेवर थोड़े ढीले पड़ गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उसने हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर सहमति जाहिर कर दी, लेकिन कुछ शर्तें भी रखी हैं…

1. दुबई में भारत के मैच: भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े सभी मैच, जिसमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल (अगर वे क्वालीफाई करते हैं) शामिल हैं. ये सभी दुबई में खेले जाएंगे, क्योंकि भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है.

2. लाहौर में बैकअप होस्टिंग: अगर भारत ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ने में विफल रहता है तो पाकिस्तान ने लाहौर में सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी करने का अधिकार सुरक्षित कर लिया है.

3. ICC टूर्नामेंट के लिए न्यूट्रल वेन्यू: PCB ने एक यह भी शर्त रखी है कि अगर भारत भविष्य में ICC इवेंट की मेजबानी करता है तो पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे.

4. हालांकि ये साफ नहीं है कि इस मॉडल को सिर्फ पुरुष क्रिकेट तक ही सीमित रखा जाएगा या फिर महिला क्रिकेट और जूनियर क्रिकेट पर भी लागू करने की मांग है. पीसीबी ने इस शर्त के अलावा सालाना रेवेन्यू में अपने हिस्से को बढ़ाने की शर्त भी रखी है. आईसीसी के मौजूदा रेवेन्यू मॉडल के तहत बीसीसीआई को सबसे ज्यादा 39 फीसदी पैसा मिलता है, जबकि पीसीबी को 5.75 फीसदी ही मिलता है. पीसीबी इसे भी बढ़ाने की मांग कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *