राजगढ़: बरातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 13 की मौत-40 घायल

राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही दुखदाई है। अपने स्वजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

रविवार साढ़े 9 बजे के लगभग राजस्थान के झालावाड़ जिले के ग्राम मोतीपुरा से बारात लेकर आ रहा बारातियों से भरा एक ट्रैक्टर ग्राम पिपलौदी जोड़ के पास सड़क से उतरकर नीचे खाई में गिरकर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबने से 13 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मंत्री नारायणसिंह पंवार, जिला कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा जिला चिकित्सालय पहुंचे और घटना का जायजा लिया एवं घायलों के उपचार के लिए निर्देश दिए.

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार देर शाम हुए एक सड़क हादसे में दस से अधिक लोगों की मौत हो गई। हादसा रविवार शाम आठ से नौ बजे की बीच हुआ। राजस्थान के मोतीपुरा गांव थाना जावर से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर आए  बराती राजगढ़ जिले कुलामपुरा गांव आ रहे थे। तभी पिपलोदी चौकी के समीप ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हादसे का शिकार हो गए। ट्राली के नीचे दबने के कारण तीन बच्चों और तीन महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं, घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद करने पहुंचे। बाद में प्रशासन की मदद से जेसीबी बुलाई गई, जिसने ट्रॉली को उठाया फिर लोगों को निकाला जा सका। राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने बताया कि राजस्थान से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर कुछ बराती राजगढ़ जिले में आ रहे थे। बॉर्डर के पास ट्रैक्टर पलटा है। अभी तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 40 लोग घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। चार लोगों की गंभीर स्थिति थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर भोपाल रेफर किया है। घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है। हरसंभव सहायता दी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *