फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दि सहकारी समित हरकमपुर मोहम्मदाबाद में सचिव ने ग्रामीणों को पौधों का वितरण किया।
बुधवार को दि किसान सहकारी सीमित हरकमपुर मोहम्मदाबाद के सचिव बृजभान सिंह यादव ने एक दर्जन ग्रामीणों को पौधे वितरण कर वृक्षारोपण किया। सचिव बृजभान सिंह यादव ने बताया वृक्षारोपण अभियान लगातार जारी रहेगा। धरती को हरा भरा रखने के लिये चल रहे जागरूपता अभियान में लगातार पेड़ लगाने का सिलसिला जारी है। वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर दि किसान सहकारी सीमित हरकमपुर मोहम्मदाबाद के सचिव ने एक दर्जन ग्रामीणों को पौधे वितरण कर वृक्षारोपण कराया। सचिव के वृक्षारोपण अभियान की जमकर प्रशंसा हो रही है। सचिव ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वह अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगायें और उसका अपने बच्चें की भांति पालन पोषण करें। उन्होंने कहा कि आज वातावरण प्रदूषित हो रहा है। हमें शुद्ध ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। ऐसे में हमको वृक्ष लगाने चाहिए। जिससे हमें वृक्षों से जीवनरुपी ऑक्सीजन मिल सके।
सचिव ने ग्रामीणों को पौधों का किया वितरण
