आज की खबरें: दिल्ली के सदर बाजार इलाके के एक घर में लगी आग, 2 लड़कियों की दम घुटने से मौत

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में मंगवलार 2 अप्रैल को एक घर में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड टीम के साथ पुलिस की टीम भी पहुंची. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी तक आग के कारणों का पता नहीं लग सका है. दिल्ली के सदर बाजार इलाके के एक घर में भीषण आग लग गई. 15 और 13 साल की दो लड़कियां घर के बाथरूम में फंस गईं जिनकी दम घुटने से मौत हो गई है. फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है, दिल्ली के सदर बाजार इलाके में स्थित एक मकान में मंगलवार को आग लग गई, जिसमें दो बहनों की दम घुटने से मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक थाना सदर बाजार में आग लगने की सूचना पर एक पीसीआर कॉल मिली थी, जो सदर बाजार के चमेलियान रोड पर मकान नंबर सी 363 में लगी थी. मौके पर 4 दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया. हालांकि, आग लगने की वजह से मकान की दूसरी मंजिलों में धुआं भर गया था और दमकल टीमें गैस मास्क का उपयोग करके बड़ी मुश्किल से अंदर घुस पाईं. दो लड़कियां गुलशन (उम्र-14 वर्ष) और अनाया (उम्र-12 वर्ष) दोनों बहनें पहली मंजिल पर बाथरूम में फंस गई थीं, जहां से उन्हें बाहर निकालने के बाद जीवन माला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. क्राइम टीम को बुलाया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है. दमकल विभाग के मुताबिक दोपहर 2 बजकर 7 मिनट के आसपास उन्हें कॉल मिली थी कि सदर बाज़ार के एक घर में आग लगने के बाद घर में कुछ लोग फंसे हुए हैं. कुल 4 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. बाथरूम में फंसी दो लड़कियों को डीएफएस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बचाया और अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. आग मनोरंजन कक्ष में लगी थी, जिसमें रिक्लाइनर शियर और मिनी थिएटर जैसे अन्य सामान थे, क्योंकि एसी में आग लगी हुई थी.
जम्मू-कश्मीर के डोडा में वाहन के खाई में गिरने से एक की मौत
जम्मू, दो अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना असर-बुलंदपुर में उस समय हुई जब एक मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. हादसा असर-बुलंदपुर में उस समय हुआ जब एक मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करया गया जहां कमल सिंह (27) को मृत घोषित कर दिया गया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के होने की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. आज सुबह लगभग छह बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में नौ नक्सली ढेर हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली। गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने अब तक 10 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं घटना स्थल से एलएमजी, लांचर और भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद हुआ है। मौके से कई अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्च अभियान के लिए गंगालूर इलाके में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह 6 बजे के करीब गंगालूर थाना क्षेत्र के लेंड्रा के जंगल में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। शुरूआत में इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। मौके से जवानों ने नक्सलियों के शव सहित एक एलएमजी, आटोमेटिक हथियार, बीजीएल लांचर व भारी मात्रा में हथियार तथा गोला बारूद दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं। इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। दोपहर तक मरने वाले नक्सलियों की संख्या 10 पहुंच गई है।
भारत की सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक को BSF ने किया गिरफ्तार
अमृतसर अटारी बॉर्डर पर कंटीली तार पार कर भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. बीएसएफ ने उसे थाना घरिंडा पुलिस को सौंप दिया. थाना घरिंडा पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. उसके पास से पाकिस्तानी करेंसी, दो मोबाइल फोन और आई कार्ड बरामद हुआ। उसकी पहचान मुहम्मद जमील के रूप में हुई है.

तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में मारी टक्कर, 5 की मौत उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार डंपर और सवारी ऑटो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. उनकी हालत गंभीर होने के करण उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है. घटना से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया. हादसा इतना भयावह था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.ऑटो में चालक सहित कुल आठ लोग सवार थे. मृतकों में तीन शवों की शिनाख्त हो गई हैं. इनमें 2 कन्नौज और 1 हमीरपुर का रहने वाला है. वहीं, पुलिस दो मृतकों की शिनाख्त कर रही है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. सुबह-सुबह हुए हादसे से चीख-पुकार मच गई. मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटों में फंसे लोगों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल भेजा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *