केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भाजपा वा अन्यदालोन ने तंज कस्ते हुए क्या कहा?

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भाजपा सरकार ने तंज   कहा जैसा करोगे वैसा भरोगे’ अब ये ड्रामा अब नहीं चलेगा
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि जो लोग गलत करेंगे उन्हें वैसा ही अंजाम भुगतना पड़ेगा। प्रवक्ता संभित पता का कहना है की क्या कोई चोर मानेगा कि उसने चोरी की है।केजरीवाल कहते थे कि जो जेल जाएगा वो सभी पद छोड़ देगा, लेकिन वो खुद सीएम पद नहीं छोड़ना चाहते हैं? और वहीं दिल्ली की वित्य मंत्री ने कहा की

देश में पहली बार एक वर्तमान मुख्यमंत्री  को गिरफ़्तार किया गया है। अरविंद केजरीवाल के पास Z+ security cover होता है। अब वो केंद्र सरकार की ED की कस्टडी में हैं। हमें उनके सुरक्षा की चिंता है।

वहीं राहुल गांधी ने कहा की डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।
INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
अखिलेश यादव ने तवीटे करते हुए कहा जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद ‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद

भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है।
ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी।

प्रियंका ने PM मोदी के खिलाफ कहते हुए बोला की ये गलत है एक चुने हुए मुख्यमंत्री को तरह से जेल मे डालना किसी लोकतंत्र की हयता करने से कुछ कम नहीं ,और है वाई देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव rehta है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिए गए हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है उन्होंने बताया की लड़ाई दो विचारधाराओं की है! उनका काम है नफ़रत फैलाना, हमारा काम है मोहब्बत बांटना।

Assembly results 2017: What today's verdict means for Modi, Rahul, Akhilesh and Kejriwal – India TV
हिंदुस्तान मोहब्बत और एकता का देश है। और आज पूरा देश हमारे साथ मिलकर ‘नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान’ खोल रहा है।
भारत में लोकतंत्र – ये आज दुनिया का सबसे बड़ा झूठ बन चुका है। देश में आज तानाशाही का राज है, जो अपने विरूद्ध उठने वाली हर आवाज़ को कुचल रहा है।
देश की हर संस्था मौन है, तमाशबीन बनकर ड्रामा देख रही हैं। ये सिर्फ़ कांग्रेस के ख़िलाफ़ नहीं, देश के साथ कायरता पूर्ण विश्वासघात है!

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टारगेट करना एकदम गलत है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री को शोभा देता है न उनकी सरकार को भी नही अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुकाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए यही लोकतंत्र होता है। मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के खिलाफ है

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भाजपा सरकार ने तंज कस्टे हुए कहा जैसा करोगे वैसा भरोगे’ अब ये ड्रामा अब नहीं चलेगा
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि जो लोग गलत करेंगे उन्हें वैसा ही अंजाम भुगतना पड़ेगा। प्रवक्ता संभित पता का कहना है की क्या कोई चोर मानेगा कि उसने चोरी की है।केजरीवाल कहते थे कि जो जेल जाएगा वो सभी पद छोड़ देगा, लेकिन वो खुद सीएम पद नहीं छोड़ना चाहते हैं? और वहीं दिल्ली की वित्य मंत्री ने कहा की

देश में पहली बार एकमौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार किया गया है। अरविंद केजरीवाल के पास Z+ security cover होता है। अब वो केंद्र सरकार की ED की कस्टडी में हैं। हमें उनके सुरक्षा की चिंता है।

वहीं राहुल गांधी ने कहा डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *