शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। गाली-गलौज का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। पीडि़ता ने पिता-पुत्रों सहित चार लोगों के खिलाफ नाबालिग पुत्रियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने एक का मेडिकल परीक्षण सीएचसी शमसाबाद तथा दो लोगों का लोहिया अस्पताल में कराया है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक महिला ने शमशाबाद थाना क्षेत्र के ही मोहल्ला जैतपुर निवासी राजीवस, पिंटू पुत्रगण कल्याण सिंह, कल्याण सिंह पुत्र गंधर्व सिंह तथा लेखराज सहित चार लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 19 जून की शाम 7 बजे के करीब आरोपियों द्वारा घर के सामने गाली गलौज किया गया। आरोपियों के इस कृत्य का जब नाबालिक पुत्री द्वारा विरोध किया गया, तो आरोपी आक्रोशित हो गए और गाली- गलौज करते हुए लाठी-डंडों तथा धारदार हथियार हंसिया से बार कर मारपीट करने लगे। आरोप है आरोपियों द्वारा पुत्री को जबरन खींचकर छेड़छाड़ की गई। पुत्रियों के शोर मचाने पर जब पीडि़ता तथा पीडि़ता का देवर, देवरानी बीच बचाव हेतु मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बक्सा तथा लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। आरोप था लेखराज के हाथ में धारदार हथियार हंंिसया था। जिसके बार से घायल हो गए। दबंग आरोपियों की इस हरकत से आहत महिला ने पिता-पुत्रों सहित चार लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जानकारी में बताया गया घायलों को सीएचसी शमसाबाद लाया गया। जिसमें एक का मेडिकल परीक्षण सीएससी शमशाबाद में कराया गया, जबकि दो लोगों को मेडिकल परीक्षण हेतु लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गाली-गलौज का विरोध करने पर चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार
