Headlines

पूछताछ के लिए दिल्ली से लायी युवती की सिफारिश में पहुंचे नेता आपस में भिड़े

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गाँव रायपुर में बीते दिनों पूर्व एक समुदाय विशेष के युवकों द्वारा एक गांव की युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मन्डी चौकी इन्चार्ज अवधेश कुमार युवती की तलाश में जुट गये। युवती को बरामद करने के लिए दिल्ली से पुलिस पूछताछ के लिए एक युवती को कोतवाली ले आई। जिसकी पैरवी में गुरुवार को सुबह कोतवाली कायमगंज में शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह व ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के कुछ पदाधिकारी कोतवाली प्रभारी अनुराग कुमार मिश्रा से युवती को लेकर बातचीत कर रहे थे। जिसकी भनक लगने पर कुछ भाजपा नेता हिन्दू संगठन के पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान शिवसेना व ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के नेताओं की भाजपा नेता व हिन्दू नेताओं से तीखी नोकझोंक होने लगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि आप एक समुदाय विशेष का समर्थन कर रहे हैं। पैरवी में आए नेताओं ने कहा कि यदि भाजपा को समुदाय विशेष से नफरत है तो अपनी पार्टी से पहले उन समुदाय विशेष के नेताओं को बाहर करें। मामला इतना तूल पकड़ा कि कोतवाली प्रभारी के सामने ही दोनों पक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप लगने लगे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शान्त कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *