लाइनहाजिर दरोगा ने बाइक में मारी टक्कर, महिला गड्ढे में गिरी

घटना से उत्तेजित ग्रामीणों ने दरोगा व मौजूद सिपाही को जमकर पीटा
दरोगा ने थाने में होमगार्ड वीरेंद्र सिंह से की गाली-गलौज व मारपीट
लाइनहाजिर होने के बाद भी युवती के चक्कर में नवाबगंज में रह रहा है
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। लाइनहाजिर दरोगा ने अपने निजी कार से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे महिला पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। घटना से उत्तेजित ग्रामीणों ने दरोगा व उसके साथ मौजूद सिपाही की जमकर पिटाई कर दी। दरोगा के साथ एक युवती भी मौजूद थी। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार मोहम्मदाबाद थाने से लाइन हाजिर हुए दरोगा नरेंद्र सिंह अपनी निजी कार से ग्राम मडिय़ा गए हुए थे। रास्ते में लौटते समय शिक्षक संतोष सिंह की पत्नी नीलम देवी बाइक से अपने भाई के साथ नवाबगंज अपने निजी मकान पर वापस लौट रही थी। रास्ते में दरोगा की कार से टक्कर हो जाने पर शिक्षक की पत्नी नीलम देवी अपने भाई के साथ गड्ढे में जा गिरी। घटना लगभग 8.00 बजे की रात्रि बताई जाती है। मौके पर खेतों में काम कर रहे हैं लोगों ने टक्कर की आवाज सुनकर घटनास्थल पर दौड़े। मौके पर जाकर जब लोगों ने देखा महिला गड्ढे में पड़ी हुई थी। दरोगा कार से निकालकर लोगों को गाली-गलौज करने लगा। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने पहले दरोगा की जमकर पीटा। उनके साथ उनके सजातीय नवाबगंज थाने में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को भी जमकर पीटा। सादा वर्दी में सिपाही और दरोगा को ग्रामीणों ने पीटने के बाद महिला व उसके भाई को गड्ढे से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही महिला के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था में महिला तथा उसके भाई को नवाबगंज थाने लाए। महिला का पति शिक्षक संतोष जब थाने पहुंचा, तो उसके साथ उसके रिटायर्ड होमगार्ड पिता वीरेंद्र सिंह भी थाने पहुंचे।

जहां दरोगा ने वीरेंद्र सिंह को गाली देते हुए डंडों से पिटाई कर दी। थाने में मारपीट होते ही पुलिस हरकत में आयी। एसएसआई राम सिंह और दरोगा इंद्रजीत, कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम ने दरोगा को जमकर हडक़ाया। इसके बाद अपने साथ हुई मारपीट की तहरीर दरोगा ने थाने में दी। दरोगा की गाड़ी में माडिय़ा गांव की युवती बैठी देखकर लोगों ने वीडियो बनाया। इसके बाद दरोगा नरेंद्र सिंह और महिला नीलम देवी का पुलिस ने चिकित्साकीय परीक्षण कराया। थोड़ी देर बाद एसएचओ अमोद कुमार सिंह थाने पहुंचे उन्होंने घटना की जानकारी करने के बाद उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। उधर शिक्षक ने घटना की जानकारी एडीजी जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह को दी। एडीजी की सूचना होने के बाद पुलिस तेजी से हरकत में आई। युवती के नाना को बुलाकर प्रभारी निरीक्षक द्वारा युवती को नाना के सुपुर्द कर दिया गया। ट्रांसफर होने के बावजूद दरोगा नवाबगंज में किराए के कमरे पर अपना आशियाना बनाए हुए हैं। युवती के संबंधों को लेकर नवाबगंज में उपरोक्त दरोगा काफी चर्चित रहा। तीन माह पूर्व दरोगा की कार तेज रफ्तार बरौन स्थित भ_े के पास गड्ढे में गिरी थी। उस समय भी गाड़ी में युवती मौजूद थी। ड्यूटी पर तैनात सिपाही भी दरोगा के साथ मौजूद था। दरोगा की मदद में बीती रात घटना के समय सिपाही मौजूद था। मारपीट में सिपाही गौरव कसाना भी घायल हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *