लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़
इसके बाद साल 2022 में फिर एक साल का सेवा विस्तार दिया गया. फिर साल 2023 दिसंबर में कार्यकाल खत्म होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव नजदीक होने के चलते तीसरी बार छह महीने का सेवा विस्तार किया गया. हालांकि अब चौथी बार उन्हें सेवा विस्तार नहीं दिया गया है. अब आईएएस मनोज कुमार सिंह को यूपी का मुख्य सचिव बनाया गया है
- लखनऊ – मनोज कुमार सिंह यूपी के नए मुख्य सचिव होंगे
1988 बैच के आईएएस अफसर हैं मनोज कुमार सिंह - मनोज कुमार सिंह को यूपी का मुख्य सचिव बनाया गया है
- दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार नहीं मिला सेवा विस्तार
- दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर सीएम ने लिया निर्णय
- मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे
- मनोज सिंह के मुख्य सचिव बनने का आदेश जारी हुआ
- आज दोपहर बाद मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे मनोज सिंह
लखनऊः उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आयी है. अब यूपी के नए मुख्य सचिव की नियुक्ति हो गई है. 1988 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह को चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यह निर्णय लिया है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल हुआ है. आईएएस मनोज कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. वह 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं. रविवार को दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में अब उन्हें चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला है. उनका कार्यकाल खत्म होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव बनाए जाने का फैसला किया है.