मध्य प्रदेश: CM मोहन यादव ने कहा- 12वीं के टॉपर्स को जल्द मिलेंगे लैपटॉप और स्कूटी

भोपाल: मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के 12वीं के टॉपर्स को जल्द लैपटॉप और स्कूटी मिलेगी। सीएम मोहन यादव ने बयान दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि लैपटॉप की राशि और स्कूटी जल्द छात्रों को दी जाएगी।

12वीं टॉपर्स को कैसे मिलता है लैपटॉप और स्कूटी?

12वीं में 75 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी जाती है। वहीं 12वीं में फर्स्ट क्लास से पास होने वाली छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी। हालांकि पिछले साल टॉपर को लैपटॉप और स्कूटी नहीं मिले थे। स्कूटी और लैपटॉप नहीं मिलने पर विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया था। सीएम मोहन ने रविवार को भोपाल में यह घोषणा की. मुख्यमंत्री के बयान के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई.

इसमें 12वीं क्लास में 75 फीसदी से ज्यादा नंबर पाने वाले छात्रों को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर एक कार्यक्रम में 78 हजार छात्र छात्राओं के खाते में 196 करोड़ रुपए भेजे गए थे। साथ में यह भी कहा गया था कि अगले साल से स्कूटी और लैपटॉप दिया जाएगा। 90 हजार बच्चे इसका इंतजार कर रहे थे।

12वीं के छात्रों को बहुत जल्द मिलेगा लैपटॉप और स्कूटी
दरअसल, सीएम मोहन यादव अपनी जापान यात्रा से 4 दिन बाद स्वदेश लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने 12वीं के टॉपर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. 75 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप के पैसे दिए जाएंगे साथ ही छात्रों को स्कूटी भी दी जाएगी. यह ऐलान रविवार को जापान यात्रा और दिल्ली में चुनावी रैली से लौटने के बाद किया गया. सीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने सभी वर्गों के लिए योजनाओं पर लगातार काम किया है और उन्होंने कभी किसी योजना के मूल स्वरूप में बदलाव नहीं किया है. इस ऐलान के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *