दिल्ली के बुराड़ी में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कौशिक एनक्लेव में एक इमारत गिर गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ लोगों दब गए हैं। हालांकि इनकी संख्या के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है। दमकल की टीम रेस्क्यू कर रही है। जानकारी के मुताबिक घटना शाम 6.56 बजे की है।
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. एक मकान गिरने की खबर सामने आ रही है. फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर मौजूद हैं. इस हादसे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. सूचना के मुताबिक, बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में यह चार मंजिला बिल्डिंग थी, जो गिरी है.