बीबीगंज क्षेत्र में जंगली जानवर की दहशत, कई लोगों ने होने का किया दावा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना मऊदरवाजा के क्षेत्र बीबीगंज में कई दिनों से जंगली जानवर होने की खबर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बीती रात चारपाई पर सो रहे ग्रामीण पर एक जंगली जानवर ने हमला कर घायल करर दिया था। जिसे लोहिया में भर्ती कराया गया था। वहीं शनिवार को क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी मुरीद खां कच्चा किला नवाबो वाली हवेली के निकट निवासी पूनम पत्नी मोहित शाक्य ने बताया कि वह सुबह जल्द उठकर घर की साफ-सफाई करती है। बीते दिन वह जब सुबह उठी तो उसने घर के बाहर एक बड़ा जंगली जानवर खड़ा देखा जिससे वह डर गयी और घर में घुस गयी और दरवाजा बदंकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। पूनम ने बताया कि उसका पति जनपद मैनपुरी में स्थित एक बंैक में कार्यरत है और वह ड्यूटी पर जाते है। उसने बताया कि जो जानवर मेेरे घर के बाहर खड़ा था वह बहुत बड़ा था कित्ते के साइज से काफी बड़ा था, कोहरा होने के कारण सही से दिख नहीं रहा था, लेकिन उसके शरीर पर चित्ते जैसे दिखायी दे रहे थे, इससे लगता है कि कोई तेंदुआ हो सकता है। वहीं मोहल्ला दाऊद खां निवासी कमलेश ने बताया कि उन्होंने भी एक जंगली जानवर को देखा है। कुतिया के बच्चे को पकडऩे के लिए वह आया था, लेकिन कुत्तों के भौकने की आवाज सुनकर जब मैं बाहर निकला तो एक जंगली जानवर था, मैंने एक लकड़ी का डंडा फेंककर उसे भगाया और वह हवेली की ओर चला गया। वहीं एक किसान ने बताया कि वह रात्रि में फसल की रखवाली कर रहा था, इस दौरान कुछ आहट हुई तो टार्च लगाकर देखा तो एक जंगली जानवर खड़ा था। टार्च की रोशनी से डरकर करौंदे के बाद में भाग गया। वहीं खंदिया अहमदगंज निवासी 55 वर्षीय रामसेवक यादव बीती रात घर के बाहर छप्पर में सो रहे थे। रात लगभग 2.30 बजे किसी जंगली जानवर नें हमला कर दिया। जिससे उनकी आंख के ऊपर बुरी तरह चोट आयी। रामसेवक को लोहिया अस्पताल में इलाज कराया। वहीं उसी रात गाँव के ही धर्मेंद्र यादव के भैंस बच्चे पर भी जंगली जानवर ने हमला कर कान को बुरी तरह घायल कर दिया था। इन सभी घटनाओंं में पूनम ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद बीबीगंज चौकी के पुलिस कर्मियों ने पूनम से पूछताछ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *