मड़िहान मिर्जापुर: घर से दो किलोमीटर दूर रेलवे लाइन पर 50 वर्षीय विवाहिता का मिला शव। चुनार कोतवाली क्षेत्र के चौकी चक गम्भीरा अंतर्गत ग्रामपंचायत धौंहा स्थित 50 वर्षीय विवाहिता ने रेलगाड़ी से कटकर दी जान परिजनों का रो रोकर बुरा हाल l
गांव निवासी अंबिका सिंह पटेल ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम भोजन करने के बाद वह अपने बैठका में सोने चले गए।उनकी 50 वर्षीय पत्नी भाग मनी देवी और बहू मंशा देवी अपनी आठ माह की पुत्री के साथ अपने अपने रूम में सोने चली गई। देर रात लगभग 2:00 के करीब ग्राम प्रधान सतनारायण पाल द्वारा फोन पर सूचना मिली कि एक महिला रेल की पटरी पर मृत्यु पड़ी है।उसको देखने हेतु पहुंचे जहां पर उन्होंने मृत पड़े शव की पहचान अपने पत्नी 50 वर्षीय भाग मनी देवी के रूप में की। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी चक गंभीरा शेषबहादुर ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाए। मृतका के पति पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अंबिका पटेल की माने तो घर में किसी से कोई भी विवाद नहीं हुआ था।घर से रेलवे लाइन की दूरी लगभग 2 किलोमीटर के लगभग है।रात में पता नहीं कब किसी को बिना बताए पत्नी निकल गई।दोनों बेटे 25 वर्षीय मोनू और 18 वर्षीय गोलू महाराष्ट्र में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है।